for animals

अब मार्किट में से कैलशियम लेने की ज़रूरत नहीं, घर में इस तरह बनाएं पशुओं के लिए कैलशियम

पशुओं को आमतौर पर ब्याने के बाद कैलशियम की कमी आ जाती है जिस कारण पशु की दूध की पैदावार पर प्रभाव भी पड़ जाता है। इस कमी को पूरा करने के लिए हम मार्किट में अलग अलग कंपनियों के कैलशियम वाले प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। पर वास्तव में कैलशियम के स्त्रोत हमारे आस पास भी मौजूद हैं। आप में से बहुत सारे भाई पहले ही कैलशियम की कमी के लिए पशुओं को पानी पिलाने वाली डिग्गी में कली (चूना) लगाते होंगे। यह भी बढ़िया तरीका है पर यदि आप अनबूझे चूने वाला पानी भी बनाकर रखें तो यह भी बढ़िया तरीका है। इसे बनाने का तरीका आप नोट कर सकते हैं।

जरूरी सामान:

1 कोरा घड़ा

chuna

अनबूझा चूना (कली)

1 बोरी

कैलशियम बनाने का तरीका — मिट्टी का कोरा घड़ा लाकर उसे ऊपर से थोड़ा तोड़ दें। उस घड़े को पानी से भर दें। उसमें कली की डली डाल दें। उससे बुलबुले निकलने शुरू हो जायेंगे। अगले दिन तक चूने वाला पानी सूख जाएगा। दोबारा फिर उसे पानी से भर दें। इस तरह लगातार पानी उसमें डालते रहें जिस दिन पानी ना सूखे उस दिन उस पानी को किसी बोरी से छान लें। पानी को छानते समय जो कली बोरी पर रह जाएगी उसे धूप में सूखा लें। धूप में सुखाने के बाद वह बिल्कुल पाउडर बन जाएगी। जब भी पशु को पानी पिलाना हो, उस चूने के बारीक पाउडर को 50 ग्राम के हिसाब से पानी पिलाने वाले बर्तन में डाल दिया करेंं इससे पशु को कैलशियम की कमी नहीं आयेगी।

नोट: पशु के अंदर सीधी कली नहीं जानी चाहिए।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन