आमतौर पर जब किसान भाई कोई पशु खरीदते हैं तो कई बार व्यापारी द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं क्योंकि ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे पशु के अवगुण छिपा लिये जाते हैं जैसे कि पशु की उम्र छिपाने के लिए दांतों पर रंग लगा देना आदि बहुत सारे तरीके हैं पर यदि कुछ साधारण बातों का ध्यान रख लिया जाये तो इस होने वाले धोखे से बचा जा सकता है।
• गाय/भैंस को हमेशा दूध लेने के बाद खरीदें, हो सके तो तीन समय दूध निकालें ताकि जो पशु की दूध देने की सही योग्यता का पता चल सके।
• पशु के लेवे की ओर विशेष ध्यान दें जैसे कि लेवा आगे की तरफ को नाभि तक और पीछे की तरफ को बढ़ा हुआ हो। एक तरफ देखने पर यह चंद्रमा की तरह गोलाई में होना चाहिए।
• थन पर किसी तरह का जख्म ना हो और दूध निकालने के बाद लेवा हमेशा सिकुड़ जाना चाहिए।
• गाय/भैंस के कंधे छाती से एक समान जुड़े होने चाहिए। टांगें मजबूत और रीड़ की हड्डी एक समान सीधी हो क्योंकि कुब पड़े पशुओं में कैलशियम, फासफोरस या मैगनीशियम की कमी हो सकती है इस तरह के पशु को खरीदने से परहेज़ करें।
• पशु को चलाते समय उसके पिछले खुर (पैर) अगले खुरों के निशान पर आने चाहिए।
• पशु के गर्दन के निचले जबड़े पर पूरे ध्यान से देखने पर यदि गलहीरों के निशान दिखें तो ऐसा पशु ना खरीदें।
• इसके इलावा अन्य बातें जैसे कि पशु की आंखे चमकीली, चमड़ी नर्म और नाक दरमियाना हो। ये बातें आपको धोखे से बचा सकती हैं।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन