बहुत सारे पशु पालकों के सवाल आते हैं कि ब्याने के बाद पशु का दूध कैसे बढ़ाया जाये। मार्किट में बहुत सारे प्रोडक्ट आते हैं दूध बढ़ाने के लिए जिनके आगे चलकर बहुत सारी समस्याएं पशु को आ सकती हैं। पशु के दूध का सीधा संबंध उसकी खुराक से ही है। कुछ सफल पशु पालकों का मानना है कि सर्दियों में 5 किलो गाजरें और गर्मियों में 5 किलो कद्दू या लौकी खिलाते रहो तो दूध बढ़ जाएगा। फंगस वाली तूड़ी ना खिलायें। इसके अलावा आप पशु को प्रतिदिन एक डली गुड़ की और 250 ग्राम सरसों का तेल फीड में या ऐसे ही दे सकते हो।
आवश्यक सामग्री
- 2 किलो दूध
- 250 ग्राम मिश्री
- आधी चुटकी सफेद जीरा
विधि
- दूध को गर्म करें। जब यह 1.5 किलो रह जाये, तो इसमें सफेद जीरा डालकर हिलायें, जब दाना नर्म हो जाए तो मिश्री घोल दें।
- जब गुनगुना हो जाये तो पशु को पिला दें।
- 5 दिन के अंतराल पर 3 बार दें, अंदर से साफ हो जायेगा, पशु का दूध उतर आएगा, दलिया लेटी भी जारी रख सकते हैं।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन