organic

हर्बल स्प्रे तैयार करने और उपयोग करने के तरीके के बारे में जानें

बाजार से मिलने वाले कीटनाशक फसलों के लिए बहुत घातक हैं, इसलिए हमें अधिकतम हर्बल स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको हर्बल स्प्रे तैयार करने की प्रक्रिया और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

हर्बल स्प्रे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
प्लास्टिक ड्रम : 100 लीटर क्षमता का, गौ मूत्र : 60 लीटर, प्याज : 1 किलो, अदरक : 1 किलो, लहसुन : 1 किलो, हरी मिर्च : 0.5 किलो, नीम की पत्तियां : 2.5 किलो , आक की पत्तियां : 2.5 किलो , धतूरे की पत्तियां : 0.5 किलो , पपीते की पत्तियां : 0.5 किलो

हर्बल स्प्रे बनाने की विधि

एक ड्रम में गौ मूत्र इक्ट्ठा कर लें।

उपलब्ध सामग्री को पीस कर पेस्ट बना लें।

सभी को एक ड्रम में मिला दें।

5 से 6 दिन के अंतराल पर ड्रम में रखी सामग्री को डंडे से हिलाते रहें।

40 से 45 दिन में हर्बल स्प्रे तैयार हो जाता है।

उपयोग करने की विधि

कीट एवं बीमारी से बचाव के लिए 20 दिन के अंतराल पर हर्बल स्प्रे की स्प्रे करते रहें।

20 लीटर हर्बल स्प्रे को 100 लीटर पानी में मिलाकर 1 एकड़ में स्प्रे करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं।

 

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन