हम रोजाना टी बैग्स का इस्तेमाल करते हैं। ग्रीन टी हो या ब्लैक टी। पर टी बैग्स एक बार चाय बनाने के बाद व्यर्थ हो जाते हैं और हम उसे फेंक देते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि चाय बनाने के बाद भी टी बैग्स बहुत काम आ सकते हैं। जानें कैसे रियूज़ करें|
यूज्ड टी बैग्स : गमलों में लगे पौधों की मिट्टी में मिलाएं| टी बैग को फेंके नहीं, इन्हें गमलों में लगे पौधों की मिट्टी में मिला दें। इससे मिट्टी उपजाऊ बनती है।
नैचुरल माउथवॉश : ग्रीन टी या पेपरमिंट टी के टी बैग्स को हल्के गर्म पानी में भिगोएं। अब इसे कमरे के तापमान पर ठंडा करें, आपका घर पर बना नैचुरल अल्कोहल फ्री माउथवॉश तैयार है।
घर की बदबू को करे दूर : फ्रिज की बदबू से हम काफी परेशान रहते हैं, कई बार हफ्तों निकल जाते हैं और हम फ्रिज की सफाई नहीं कर पाते। ऐसे में फ्रिज से बदबू आना लाज़मी है। पर टी बैग्स से इस समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकता है। इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को फ्रिज में रखें।
इसके अलावा सूखे टी बैग को अगर ऐश ट्रे या डस्टबिन में रखा जाए तो इनकी भी बदबू दूर हो जाती है।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन