panting animals

गर्मी के कारण हांफते पशुओं के लिए इस्तेमाल करें यह देसी तरीका

गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और पशुओं को गर्मियों से बचाने के लिए अभी से ही अनुकूल प्रबंध करने की जरूरत है क्योंकि दूध की पैदावार में भी गर्मी कारण अंतर पड़ जाता है। इसके अलावा गर्मी में एक बात का ध्यान रखना है कि पशु को सीधी गर्म लू नहीं लगनी चाहिए क्योंकि इससे पशु के शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है और जिससे पशु का दूध भी कम हो जाता है और कई पशु पालक, पशुओं को दीवार की छांव में बांध देते हैं पर इस तरह ना करें क्योंकि दीवार की छांव में भी पशु को गर्मी लगती है। क्योंकि दीवार में से भी गर्मी से सेक मारता है और बेज़ुबान पशु ने कौन सा बोल कर बता देना होता है और जिनके पास एच एफ गायें हैं। वे गायें इन दिनों में ज्यादा हांफती हैं और गर्मी मानती हैं। यदि आपकी गायें भी हांफती हैं तो आप यह लाभदायक देसी नुस्खा प्रयोग करें

आवश्यक सामग्री

1 कोरा मिट्टी का घड़ा

1 पेसी (डली) गुड़

1 गुंधे हुए आटे का पेड़ा

यदि गायें बहुत हांफती हैं तो उनके लिए आप 1 कोरा मिट्टी का घड़ा लें और उसे आधा पानी से भर लें। रात को उस घड़े में 1 पेसी (डली) गुड़ की और 1 गुंधे हुए आटे का पेड़ा मिला दें। इस मिश्रण को रात को रख दें और सुबह इन्हें अच्छी तरह घोल लें। अच्छी तरह घोलने के बाद इस पानी को सुबह सुबसे पहले गाय को पिलायें। इस तरह आप लगातार 8-10 तक पिला दें। इससे गाय हांफनी बंद हो जायेंगी।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन