Termite Control

दीमक के नियंत्रण के लिए जैविक उपाय

दीमक से बचाव के लिए खेत में कभी भी कच्ची गोबर नहीं डालनी चाहिए। कच्ची गोबर दीमक का प्रिय भोजन होता है।

दीमक के नियंत्रण के लिए बीजों को बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी से उपचारित किया जाना चाहिए। एक किलो बीजों को 20 ग्राम बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी से उपचार करके बोयें।

2 किलोग्राम सूखी नीम के बीजों को कूटकर बिजाई से पहले एक एकड़ खेत में डालें।

नीम केक 30 किलोग्राम को बिजाई से पहले प्रति एकड़ खेत में डालें।

1 किलोग्राम बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी और 25 किलोग्राम गोबर की गली सड़ी खाद में मिलाकर बिजाई से पहले खेत में डालना चाहिए।

1 किलोग्राम बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी को आवश्यकतानुसार पानी में घोलकर मटके में भरकर निचले हिस्से में सुराख करके सिंचाई के समय प्रति एकड़ में डालें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन